टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार को 2 पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार को मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया था. इस घटना में दो सिपाही घायल हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ की थी. आज कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

खबर के मुताबिक पुलिस जवानों ने आरोपी को मंदिर के गेट पर चेकिंग के लिए रोका था. इसी दौरान उसने धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति ने गोरखनाथ मंदिर के गेट नंबर 1 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया और कुछ धार्मिक नारे लगाए थे. हमले में 2 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. आज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंदिर में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया था. उसके पास से जो चीजें बरामद हुई हैं, उन्हें देख कर लग रहा है कि एक बड़ी साजिश की तैयारी थी. उन्होंने कहा कि आतंकी घटना की बात से इनकार नहीं किया जा सकता.पुलिस अधिकारी ने कहा गोरखपुर मंदिर के लिए आज ADG ATS और ADG STF को रवाना किया गया है. बरामद किए गए दस्तावेज़ काफी सनसनीखेज़ हैं. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में गोरखनाथ थाने में मुकदमा दर्ज़ किया गया है, वहीं दूसरा केस धारदार हथियार बरामद करने से संबंधित है.