नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जहां पहाड़ का काफी बड़ा हिस्सा भूस्खलन के बाद खिसक गया और साथ हाईवे का भी एक बड़ा भाग साफ़ हो गया

वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कामरौ तहसील का बताया जा रहा है। यहां भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में एक पूरा पहाड़ ही खिसक गया जिसके बाद पूरा हाइवे साफ हो गया। इस घटना के बाद पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे-707के साफ होने से यहां जाम लग गया। यह मार्ग चंडीगढ़ को देहरादून से जोड़ता है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल -स्पीति में बादल फटने और भारी बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन होने से 175 पर्यटक फंस गये हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश कुमार मोखटा ने बताया कि मौसम के कारण राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से कल मदद लेने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि उदयपुर पट्टन घाटी में फंसे 175 लोगों में 60 महिलाएं एवं 16 बच्चे हैं।

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी।