अदनान
टोक्यो ओलम्पिक में आज देश की बेटियों नाम रौशन किया, पहले 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में बॉक्सर लवलीना ने सेमी फाइनल में जगह बनाई, फिर बैडमिंटन में पी वी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमी फ़ाइनल में पहुँच बनाकर देश के लिए एक और पदक पर मोहर लगा दी.

पहले सेट में जहाँ सिंधु को जीतने के लिए ज़्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा वहीँ दूसरे सेट में जापान की अकाने यामागुची ने ज़ोरदार मुकाबला किया। एक समय तो अकाने यामागुची के पास तीन गेम पॉइंट थे मगर उसके बाद सिंधु ने अपना आक्रामक रूप दिखाया और लगातार चार पॉइंट अर्जित कर गेम और मैच जीत लिया।

इससे पहले बॉक्सर लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

देश की दोनों बेटियों की निगाहे अब स्वर्ण पदक पर हैं. बता दें कि पी वी सिंधु 2016 में हुए रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुकी हैं, ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय शटलर हैं, ऐसे में वह ज़रूर एक क़दम आगे जाकर बैडमिंटन में भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल अर्जित करना चाहेंगी।