दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और देवरी गांव में राहत, पुनर्वास और बहाली प्रयासों की समीक्षा की।

प्रियंका गांधी ने बाजार में कहा है कि जब हिमाचल में आपदा आई तो हर हिमाचलवासी के दिल में ये भावना पैदा हुई कि इस आपदा का हम मिलकर मुकाबला करेंगे. हमारी सरकार दिन रात काम कर रही है. आपका जो भी नुकसान हुआ है उसमें आपको पूरी मदद मिलेगी। जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें सरकार मुआवजा भी देगी. ये पूरा देश आपके साथ खड़ा है. अगर केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे तो काफी राहत मिल सकती है.

उन्होंने आगे कहा, ”यहां बहुत दर्दनाक स्थिति है और बहुत नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री खुद आपदा के समय से मदद में लगे हुए हैं. कुछ चीजें केवल केंद्र सरकार ही कर सकती है और मुझे उम्मीद है कि वे करेंगे” . मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस तरह की आपदा को राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहता है. जब इतना बड़ा संकट आया है तो पूरे देश को एक साथ आकर मदद करनी चाहिए.”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा है कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है…मैं प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उन्हें हिमाचल प्रदेश आने और हर जगह का दौरा करने का विचार आया और उन्हें लगा कि राष्ट्रीय आपदा घोषित की जानी चाहिए.’ यह हम सभी की मांग है.’