टीम इंस्टेंटखबर
महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत गो कैंपेन के सहयोग से, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित निःशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में, भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ‘प्रमाण पत्र’ वितरण कार्यक्रम का आयोजन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया।

कार्यशाला के लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने द्वारा बनाये गये वस्त्रों / कपड़ों की प्रदर्शनी लगायी, जिसका अवलोकन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने किया।

कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षणकर्ता को सहभागिता प्रमाण-पत्र तथा सिलाई किट डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने कर कमलों से प्रदान की, जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सहभागिता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वालों में सोहिनी, गौरी, नेहा मिश्रा, पूजा मिश्रा, शिखा त्रिपाठी, प्रभा देवी, नीतू सिंह, मालती, रेखा लोधी, सल्लो, रागिनी राठौर, प्रेमलता, नेहा नागर, लक्ष्मी, शिवानी, शालिनी कश्यप, स्नेहा, सुषमा सिंह, मधु, प्रिया रावत, शशि, सहेली कश्यप तथा प्रशिक्षणकर्ता गुंजन शर्मा हैंI

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को स्वावलंबी होना अत्यन्त आवश्यक है, जिसके लिए हम महिलाओं को स्वयं प्रभावशाली प्रयास करने होंगेI हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैI हम आगे भी इसी तरह की कौशल वृद्धि कार्यशालाओं का आयोजन करते रहेंगे जिससे महिलाएं वृहद स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। डॉ० रूपल अग्रवाल ने गो कैंपेन संस्था व रेड ब्रिगेड लखनऊ का सहयोग प्रदान करने की लिए आभार व्यक्त कियाI साथ ही सभी लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी I