नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और उससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि देश भर से सामने आ रहे मामलों में सोमवार को गिरावट देखी. एक ओर जहां दैनिक मामलों में कमी हो रही है तो वहीं मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. वहीं इस दौरान 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी भी 33,53,765 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,52,28,996 संक्रमित हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में सोमवार को कोरोना वैक्सीन की 14,79,592 डोज लगाई गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या अब 18.44 करोड़ के पार हो गई है. सोमवार को 18-44 वर्ष आयु वुर्ग के 6,63,329 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. इस आयु वर्ग के 59,32,704 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.