नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की सुनामी जारी है और इस सुनामी में कोरोना संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ के पार पहुँच चुके हैं वहीँ आज फिर नए मामलों का नया कीरीतिमान स्थापित हुआ.

पिछले 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों का अंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,50,57,767 हो गए हैं।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख के ऊपर हो गयी है। वहीँ सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है. कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य दर गिरकर सिर्फ 86% ही रह गई है।