नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (kulgam) के वेसु में एक सरपंच की आतंकियों ने गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने सरपंच सज्जाद अहमद खांडेय (sajjad ahmad khandey) को उनके ही घर के बाहर गोली मारी। इसके बाद उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सज्जाद अहमद बीजेपी से जुड़े थे।

अभी भी सक्रिय हैं आतंकी
माना जा रहा है कि अनुच्छेद 370 (article 370) हटने के खिलाफ आतंकी सक्रिय हैं। इससे पहले मंगलवार को भी आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर (south kasmir) में दो हमले किए। कुलगाम में एक सरपंच को गोली मारकर घायल कर दिया गया, जबकि ग्रेनेड हमले में तीन जवान घायल हो गए।

शोपिया में गोलीबारी
वहीं, शोपियां (shopia) जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने बुधवार सुबह शोपियां जिले में सांगलू पुल पर कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी।

8 जुलाई को भी किया था हमला
इससे पहले 8 जुलाई को नार्थ कश्मीर के बांदीपुरा इलाक़े में आतंकियों ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वसीम अहमद बारी (wasim ahmad baari) को परिवार समेत मौत के घाट उतार दिया था |