नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 73,272 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 69,79,424 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 926 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1,07,416 हो गई है।

एक्टिव मरीज 8,83,185
मंत्रालय के अनुसार देश में अभी एक्टिव मरीज 8,83,185 हैं जबकि 59, 88,823 लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को ही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले एक महीने में पहली बार 9 लाख से कम होने की खबर आई थी।

8,57,98,698 सैंपल की जांच
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में कोरोना के लिए 8,57,98,698 सैंपल की जांच की जा चुकी है। ये आंकड़े 9 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी 9 तारीख को ही 11,64,018 सैंपल की जांच की गई।