अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक अस्पताल में लगी भीषण आग से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी है। ये आग नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल (shrey hospital) में लगी। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज हो रहा है। घटना के बाद करीब करीब 35 मरीजों को भी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

ICU में लगी आग
ये आग कैसे लगी, इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल से आईसीयू (ICU) में ये आग लगी। एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के आठ मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।’

मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (vijai rupani) ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को तत्काल 50 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी।

घटना की जांच का आदेश
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान में कहा कि दो आईएएस अधिकारी, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह और शहरी विकास विभाग के एएससी मुकेश पुरी मामले की जांच करेंगे।