पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बाद पार्टी की बागडोर संभाल रहे तेजस्वी यादव (tejaswi yadav) को इसबार विधानसभा चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. खबर है कि उनकी भाभी ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं.

दांव पर लालू परिवार की प्रतिष्ठा
अगर ऐसा हुआ तो लालू परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग जा सकती है. ऐश्वर्या राय के पिता पूर्व मंत्री व वर्तमान में राजद विधायक चंद्रिका राय (chandrika rai) ने यह संकेत दिया है कि उनकी बेटी चुनावी दंगल में नजर आ सकती है. वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. हालांकि, अभी इस संबंध में अभी कोई भी कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं दिखता है.

जदयू में शामिल होंगे चन्द्रिका राय
वहीं, चंद्रिका राय ने खुद राजद को छोड़ कर जदयू (JDU) में शामिल होने की पुष्टि कर दी है. सारण जिले के परसा से राजद के विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि उनकी नीतीश कुमार (nitish kumar) से बातचीत हो गई है. जदयू में जाना तय है, लेकिन आगे कब, क्या और कैसे होगा? यह एक महीने में स्पष्ट हो जायेगा. चंद्रिका राय ने कहा कि वे अगला चुनाव परसा विधानसभा क्षेत्र से ही लडने जा रहे हैं, किसी और सीट से चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.