नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और अब तक 10.77 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। भारत में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आई है और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में covid-19 का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community transmission) शुरू हो चुका है। आईएमए की इस बात पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (sir gangaram hospital) के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार (arvind kumar) ने भी सहमति जताई है।

आईएमए के बयान से जताई सहमति
डॉ अरविंद कुमार ने कहा, “पिछले काफी समय से भारत में कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। दिल्ली और मुंबई के धारावी इलाके में जिस तरह से कोरोना फैला उसको देखकर लगता है कि भारत में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। मैं आईएमए के बयान से 100 प्रतिशत सहमत हूं कि भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो रहा है।” उन्होंने कहा, “भारत में जिस तरह से हर रोज रिकॉर्ड केस आ रहे हैं, उससे ही आप आंकलन लगा सकते हैं। ये कोई बहुत बड़ी चौकाने वाली बात नहीं है।”

IMA ने दिया था यह बयान
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सुबह बयान दिया था कि भारत में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। यानी की अब हालात और बिगड़ सकती है। एएनआई से बात करते हुए आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, ‘यह अब घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।