टीम इंडिया ने सोमवार को एशिया कप के पांचवें मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया और अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 74, 59 गेंद) और shubhman गिल (नाबाद 67, 62 गेंद) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जबकि गिल ने इसके लिए 47 गेंदों का सामना किया. बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक भारत को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 20.1 ओवर में हासिल कर लिया.

इससे पहले भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. नेपाल ने पावर प्ले का अच्छा इस्तेमाल किया, लेकिन बाद में उसकी पारी लड़खड़ा गई, हालांकि इसके बावजूद वह 48.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 230 रन बनाने में सफल रही. टीम ने 65 रन पर कुशल (38) के रूप में अपना पहला विकेट खोया. नेपाल के लिए आसिफ शेक ने अर्धशतकीय पारी खेली.

शेख के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 56 गेंद खेलकर 48 रन बनाये. ओपनर ने 58 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्हें 97 गेंदों का सामना करना पड़ा. दीपेंद्र सिंह (29) और गुलशन झा (23) ने भी अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश की. लेकिन टीम इंडिया के आक्रमण के सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं सके.

ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई. हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजी नेपाली बल्लेबाजों पर हावी हो गई. रवींद्र जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर ने तीनों अहम विकेट लिए. तेज गेंदबाज सिराज ने भी तीन विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन खर्च किए. शमी और पंड्या ने भी एक-एक विकेट लिया.

भारतीय फील्डिंग की बात करें तो टीम इंडिया की फील्डिंग औसत रही. टीम के तीन अहम खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और विकेटकीपर इशान किशन ने आसान कैच छोड़कर बल्लेबाजों को भारतीय आक्रमण पर हावी होने का मौका दिया. बाद में उन्होंने फील्ड मिस होने के कारण बाउंड्री भी दे दी.