टीम इंस्टेंटखबर
तालेबान गुट के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अफगानिस्तान को इजराइल से संबंध बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ईरान की समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार तालेबान गुट के राजनीतक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा है कि तालेबान को इस्राईल से संबंध स्थापित करने की कोई ज़रूरत ही नहीं है।

अलजज़ीरा टीवी से साक्षात्कार करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है कि हम इस्राईल से संबंध स्थापित करें और हमें इस संबंध कोई आवश्यकता नहीं है।

तालेबान गुट के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने भी कई दिन पहले अलआलम से साक्षात्कार में कहा था कि इस्राईल इस्लामी जगत के शरीर का फोड़ा है और कुद्स समस्त मुसलमानों का संयुक्त बिन्दु है और इसके चारों ओर बसे समस्त मुसलमानों को एकजुट होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि तालेबान दुनिया से संबंध स्थापित करने के प्रयास है और हम कूटनयिक वार्ता के माध्यम से समस्त मामलों का समाधान कर सकते हैं।