लखनऊ ब्यूरो
आसमान छूते रसोई गैस के दामों के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने सरकार से मांग की है कि बहुखंडीय मंत्री आवास में चूल्हे की व्यवस्था करे.

बहुखंडीय मंत्री आवास के व्यवस्था अधिकारी को पत्र लिख कर कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने मांग की है कि कक्ष नंबर 401-B ब्लॉक समेत सभी तीनों ब्लॉकों में लकड़ी और कोयले से खाना बनाने हेतु चूल्हे की व्यवस्था कराना सुनिश्चित विधायकों के यहाँ लकड़ी और कोयला से संचालित होने वाला चूल्हा लगाने की व्यवस्था कराना निश्चित करें क्योंकि वर्त्तमान समय गैस सिलेंडर की कीमत से काफी सस्ती जलौनी की लकड़ी और कोयला है, जिसमें सिर्फ पांच सौ रूपये महीने का खर्च है. जबकि 975 रूपये का गैस सिलेंडर महीने में दो बार भरवाना पड़ता है.

दीपक सिंह ने पात्र में आगे लिखा कि 2024 तक मंहगे घरेलू गैस सिलेंडर से निजात नहीं मिलने वाली इसलिए इस मांग पर तत्काल करवाई करें।

गौरतलब हैं कि मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के ज़रिये मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे है. गैस सिलेंडर की जगह चूल्हे की मांग भी मंहगाई पर विरोध का एक हिस्सा है.