लखनऊ ब्यूरो
विधान परिषद् में कांग्रेस पार्टी के नेता दीपक सिंह ने विधानसभा के उपाध्यक्ष और विधान परिषद् के उपसभापति का चयन एक साथ कराये जाने की मांग की है. इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र भी लिखा है.

राजयपाल को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि बरसों बाद विधानसभा उपाध्यक्ष पद का चुनाव तो कराया जा रहा है मगर विधान परिषद् के उपसभापति के चुनाव को अनदेखा किया जा रहा है.

दीपक सिंह ने नियमों और परम्पराओं का हवाला देते हुए कहा कि दोनों सदनों में उपाध्यक्ष और उपसभापति विपक्ष का होता है. उनहोंने मांग की कि दोनों पदों के चुनाव एकसाथ कराये जाँय

दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश में जबतक कांग्रेस की सरकार थी यह परम्पराएं बरकरार थीं लेकिन उसके बाद आने वाली अलोकतांत्रिक सरकारों ने सारे नियम और परम्पराएं ताक पर रख दीं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अब चला चली की बेला में विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव तो करवा रही लेकिन विधान परिषद् के उपसभापति का चयन नहीं करवा रही है.