टीम इंस्टेंटखबर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एकबार फिर इस ज़िम्मेदारी को संभालने के संकेत दिए हैं. राहुल गाँधी ने CWC में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मांग पर कहा कि वह इसपर विचार करेंगे।

मीडिया की ख़बरों के अनुसार पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से वापस राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद राहुल गांधी ने दो साल पहले कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद से सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं.

बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ”सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा है कि वह इस बारे में सोचेंगे.”