फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना युवाओं के सशक्तिकरण हेतु निशुल्क स्मार्टफोन / टैबलेट के द्वितीय चरण के वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत लेफ्टिनेण्ट अनिरूद्ध शुक्ल पी०जी० कालेज के प्रांगण में भव्य समारोह मे छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश बाजपेई जी विरल एवं डॉ० राम कुमार गिरि उपस्थित रहें। जिला प्रशासन स्तर के तहसील फतेहपुर से उप जिलाधिकारी पवन कुमार तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के संरक्षक विनय कुमार शुक्ल अध्यक्ष उदय कुमार शुक्ल, प्रबन्धक तरुण कुमार शुक्ल, प्राचार्य डॉ० आशुतोष श्रीवास्तव के द्वारा माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। निःशुल्क स्मार्टफोन / टैबलेट वितरण के भव्य कार्यक्रम में स्मार्टफोन / टैबलेट वितरण के नोडल अधिकारी विद्यानन्द गिरि द्वारा शासन से प्राप्त किये गये कुल 154 छात्र / छात्राओं (जिसमें 32 छात्र व 122 छात्रायें) के टैबलेट का वितरण मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा व अन्य अतिथिगणों द्वारा किया गया। मंच संचालन सुधीर सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महन्त हेमंत दास,टीनू जैन,दिनेश चंद्र पांडेय एवं महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।