भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे में अजेय रहने का रिकॉर्ड है और वह कभी नहीं हारी है। टीम इंडिया ने यहां कुल तीन वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. भारतीय टीम के इस रिकॉर्ड से पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ सकती है. इस स्टेडियम में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच होगा.

आपको बता दें कि भारत पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ने सबसे पहले इंग्लैंड की तर्ज पर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. नेपाल जैसी हल्की टीम को हराने के बाद पाकिस्तान के हौंसले भले ही बुलंद हों, लेकिन अच्छे आंकड़े उन्हें परेशान कर सकते हैं. क्योंकि टीम इंडिया ने यहां भी जीत की हैट्रिक लगाई है. जबकि पाकिस्तान ने 2012 के बाद से यहां एक भी मैच नहीं जीता है.

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 248 रन है. हालांकि, पुरानी गेंद से स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन, बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी में शनिवार दोपहर 2.30 बजे तक बारिश की 70 फीसदी और शाम 5.30 बजे तक 60 फीसदी संभावना है.

आपको बता दें कि भारतीय टीम जहां छह साल बाद आज श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मैच खेलेगी, वहीं पाकिस्तान की टीम भी यहां 8 साल बाद कोई मैच खेलने जा रही है. भारत ने यहां अपने सभी तीन मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने तीन मैच हारे हैं और केवल दो मैच जीते हैं।