नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 21वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ, जहां पर केकेआर की गेंदबाजी के सामने एक बार फिर से पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पस्त नजर आये। आईपीएल इतिहास में खेले गये 27 मुकाबलों में 18 बार पंजाब किंग्स को धूल चटाने वाली केकेआर की टीम ने अहमदाबाद में खेले गये पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और दबदबा बनाते हुए पंजाब की टीम को निर्धारित 20 ओवर्स में 123 रनों पर समेटने का काम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे कामयाब गेंदबाज बने जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल करने का काम किया।

वहीं पर पैट कमिंस और लेग स्पिनर सुनील नरेन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल करने का काम किया। केकेआर के लिये पैट कमिंस ने 3 ओवर गेंदबाजी कर 31 रन दिये और 2 विकेट हासिल किये तो वहीं पर सुनील नरेन ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 22 रन देकर 2 विकेट हासिल करने का काम किया।

सुनील नरेन ने अपनी इस गेंदबाजी के साथ ही पंजाब किंग्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और आईपीएल में पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। नरेन ने इस मामले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को पीछे छोड़ने का काम किया। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर का रिकॉर्ड पहले से ही सुनील नरेन के नाम था लेकिन इस मैच के बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच गये हैं।

इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 29 विकेट लेने का काम किया है। वहीं सुनील नरेन इस मैच से पहले 28 विकेट पर काबिज थे। नरेन ने पहले मयंक अग्रवाल (31) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर उमेश यादव के रिकॉर्ड की बराबरी की तो वहीं पर मोइजिस हेनरिक्स (2) को बोल्ड मारकर उमेश यादव को पीछे छोड़ने का काम किया।