घरेलू शेयर बाजार में आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 550 अंकों के करीब कमजोर होकर बंद हुआ है तो निफ्टी 17600 के नीचे आ गया है. बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ साफ हो गए. 8 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,66,24,422.41 करोड़ था. जो आज बाजार बंद होने पर 2,64,29,274.35 करोड़ रह गया.

आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स में 1 से 1.5 फीसदी कमजोरी रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी कमजोर हुए हैं. अडानी ग्रुप शेयरों में आज मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन देखने को मिला है. अडानी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी तक कमजोर हुआ. फिलहाल सेंसेक्‍स में 542 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,806 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 165 अंक टूटकर 17,590 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. जबकि 7 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, BHARTIARTL, AXISBANK, NTPC, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, RIL, BAJAJFINSV, ICICIBANK, MARUTI, TECHM, TATAMOTORS, TCS शामिल हैं.