स्पोर्ट्स डेस्क
T20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के सफर की शुरुआत बेशक बड़े झटके या यूं कहें कि एक उलटफेर के साथ हुई थी. लेकिन, उसने सुपर 12 का आगाज धमाकेदार किया है. श्रीलंका ने सुपर 12 के पहले मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका की इस जीत के नायक बल्ले से कुसल मेंडिस के अलावा उसके गेंदबाज रहे. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने आयरलैंड की टीम को कभी भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम के लिए 130 रन बनाना भी मुश्किल हो गया. और, जब टारगेट बड़ा नहीं रहा तो श्रीलंका के लिए भी मैच जीतना आसान हो गया.

आयरलैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 129 रन का लक्ष्य रखा था. उसने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर 45 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसारंगा और महीश तीक्षणा 2-2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.

129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि उसकी शुरुआत अच्छी हुई. ओपनर कुसल मेंडिस और धनंजय डि सिल्वा ने मिलकर टीम को वो शुरुआत दिलाई जिसकी उसे दरकार थी. दोनों के बीच 8.2 ओवर में 63 रन की साझेदारी हुई. धनंजय 31 रन बनाकर आउट हो गए पर कुसल मेंडिस एक छोर संभाले खड़े रहे.

कुसल मेंडिस ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए. 158.13 की स्ट्राइक रेट से खेली पारी में मेंडिस ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. ये मेंडिस के T20I करियर का 9वां अर्धशतक रहा. इस पारी के दौरान मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए असालंका के साथ मिलकर भी अर्धशतकीय साझेदारी की.