स्पोर्ट्स डेस्क
भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कप्तानी दसुन शनाका करेंगे . इसके अलावा चरिथ असालांका और वानेंदु हसारंगा जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं.

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में हसारंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. हसारंगा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस कर भारतीय फैन्स को दिखाना चाहेंगे कि आरसीबी ने उन्हें 10 करोड़ से ज्यादा की रकम खरीदकर कोई गलती नहीं की है. बता दें कि हसारंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था. ऐसे में भारत के खिलाफ उनकी टीम में फिर से वापसी हुई है.

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में वानेंदु हसारंगा श्रीलंका के अहम खिलाड़ी होंगे. हसारंगा बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. और अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपनी गुगली में नचाने के लिए जाने जाते हैं. हसारंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप में भी हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. इस पूरे सीरीज में भारतीय टीम इस खिलाड़ी पर नजर बनाए रखेंगे, इसका कारण सिर्फऔर सिर्फ आईपीएल है. खासकर आरसीबी की टीम.

बता दें कि चोटिल होने के कारण अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल नहीं किया गया है. सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम- दसुन शनाका, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल.