अदनान
कोलंबो: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गया तीसरा और आखिरी वनडे मैच श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया। मगर पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से पहले ही अपने नाम कर चुकी है।

टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 227 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका टीम ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (98 गेंदों में 76र रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 39 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर विजय हासिल कर ली। उनके अलावा भानुका राजपक्षे (65), चरित असलंका (24), मिनोद भानुका (7), दासुन शनाका (0) और चमिका करुणारत्‍ने (3) धनंजय डी सिल्‍वा ने 2 रन बनाए। वहीं, रमेश मेंडिस 14 और अकिला धनंजय 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से राहुल चाहर ने तीन, चेतन सकारिया ने दो, कृष्णाप्पा गौतम और हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया।

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 43.1 ओवर में 225 रन ढेर हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (49) ने बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन (46), सूर्यकुमार यादव (40), हार्दिक पांड्या (19), नवदीप सैनी (15), शिखर धवन (13), राहुल चाहर (13), मनीष पांडे (11) नीतीश राणा (7) और कृष्णप्पा गौतम ने 2 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय और प्रवीण जयाविक्रमा ने तीन-तीन विकेट जबकि दुशमंता चमीरा ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान दासुन शनाका और चमीका करूणारत्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारत ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन जब मेहमान टीम ने 23 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन बनाए थे तभी बारिश ने दस्तक दी और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। ऐसे में श्रीलंका को इस तरह से डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला। बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारत ने 38 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। वह नवदीप सैनी (15) और राहुल चाहर (13) के बीच नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी से 200 रन के पार पहुंच पाया।

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में नितीश राणा, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, कृष्‍णप्‍पा गौतम और संजू सैमसनके रूप में पांच खिलाड़‍ियों को डेब्‍यू कराया। भारत ने तीसरे वनडे में क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, इशान किशन और दीपक चाहर को आराम दिया श्रीलंका ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किए। मेजबान टीम ने तीसरे वनडे के लिए प्रवीण जयविक्रमा, रमेश मेंडिस और अकिला धनंजय को शामिल किया।