स्पोर्ट्स डेस्क
मेज़बान श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की भारतीय क्रिकेट टीम की उम्मीदों को करारा झटका दिया. आखिरी ओवर तक चले एक और रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. श्रीलंका ने भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया. इस तरह श्रीलंका ने लगातार दो जीत के साथ फाइनल में एक कदम रख लिया जबकि टीम इंडिया लगभग बाहर हो गयी है.

पहले बांग्लादेश और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरी. जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी ने भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य की आधी धार खुद ही कुंद कर दी थी. दोनों ने पावरप्ले के पहले 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन बटोरे, लेकिन अगले दो ओवरों में मिलाकर 30 रन कूटते हुए 57 रन के साथ पावरप्ले खत्म किया.

भारत ने इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया, लेकिन शुरुआत में वह भी असर नहीं डाल सके, जबकि युजवेंद्र चहल के पहले दो ओवर खासे महंगे रहे. निसंका ने 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 11वें ओवर तक टीम को 97 रन पर पहुंचा दिया. फिर भारतीय टीम ने की वापसी. युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर में निसंका और असालंका के विकेट चटका दिए, जबकि 14वें ओवर में अश्विन ने गुणतिलका का विकेट हासिल किया.

यहां से टीम इंडिया के पास वापसी का मौका था. श्रीलंका को आखिरी 35 गेंदों में 64 रनों की जरूरत थी लेकिन उसके बाद भानुका राजपक्षा और कप्तान दासुन शनाका के रूप में दो फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज थे. दोनों ने पिछले दो मैचों की तरह एक बार फिर जबरदस्त साजेदारी की और भारत से जीत का मौका छीन लिया. लगातार दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में महंगे साबित हुए और आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की तमाम कोशिशों के बावजूद टीम हार से नहीं बच पाई.

एक बार फिर दुबई में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और भारतीय पारी की शुरुआत जैसी खराब रही, उसका अंत भी अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत में 16 गेंदों के अंदर केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे. स्कोर सिर्फ 13 रन था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक आतिशी पारी खेली और सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी जमा दी. रोहित ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.