स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने अपने कप्तान बाबर आजम को टी-20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में पछाड़ दिया है. अब रिजवान टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, बाबर आजम अब दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम हैं तो वहीं चौथे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव विराजमान है. रिजवान केवल तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं जो टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने में सफल रहे हैं. बाबर आजम और मिस्बाह भी टी-20 करियर में नंबर वन पर रहे थे.

बता दें कि एशिया कप में रिजवान जबरदस्त फॉर्म में हैं, वहीं बाबर इस टूर्नामेंट में अबतक कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा नहीं किया है जिसके कारण ही बाबर को अपनी नंबर वन की कुर्सी को रिजवान के लिए छोड़ना पड़ा है. बाबर 1155 दिनों तक टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए थे.

वर्तमान में रिजवान के पास 815 प्वाइंट्स हैं तो वहीं बाबर आजम के पास टी20 रैंकिंग में 794 प्वाइंट्स हैं. मार्क्रम ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. मार्क्रम के पास 792 प्वाइंट्स हैं. सूर्या 775 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. डेविड मलान पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. टॉप 10 बैटिंग रैंकिंग में भारत का सिर्फ एक ही बल्लेबाज शामिल है.

नंबर 6 पर ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच हैं तो वहीं 7 नंबर पर डेवोन कॉन्वे को जगह मिली है. श्रीलंका के पथुम निसानका नंबर 8 पर तो यूएई के मुहम्मद वसीम नंबर 9 पर अपनी जगह को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बना पाने में सफल रहे हैं. नंबर 10 पर रीज़ा हेंड्रिक्स को जगह मिली है.