लखनऊ:
समाजवादी पार्टी ने आठ नगर निगम क्षेत्रों के लिए मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। राजधानी लखनऊ में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी, गोरखपुर से काजल निषाद, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा को उम्मीदवार बनाया है. अयोध्या। आलोक पाण्डेय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है।

लखनऊ में पहले चरण में मतदान होना है और 11 तारीख से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी तरह आठ अन्य महानगरों में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। वहां भी पहले चरण का चुनाव होना है और मतदान चार मई को है। सपा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। अखिलेश यादव प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिन भर पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करते रहे. इसके बाद देर रात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई।

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. शाहजहांपुर से पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. अयोध्या से पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय के पुत्र डॉ. आशीष पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से मेयर पद के लिए एक्ट्रेस काजल निषाद को मैदान में उतारा है. काजल पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

झांसी से सपा के जिला संगठन के पदाधिकारी डॉ. रघुवीर चौधरी को मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है. अनुसूचित समाज से ताल्लुक रखने वाले रघुवीर लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. बसपा से सारी राजनीति शुरू करने वाले और समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले अजय श्रीवास्तव को प्रयागराज से मेयर उम्मीदवार घोषित किया गया है. फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी बनाई गईं मशरूर फातिमा फिरोजाबाद में मुस्लिम चेहरे के तौर पर सक्रिय हैं. वह पहले विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुकी हैं। इसी तरह तिलहर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू और कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शमीना खातून को प्रत्याशी बनाया गया है.