अदनान
दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने माना जब वे खेला करते थे तब टीम में दूसरों को बुरी लगने वाली बातें कही जाती थी. मार्क बाउचर ने तब के अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी. मार्क बाउचर पर उनके कई पूर्व साथियों ने रेसिज्म से जुड़े आरोप लगाए थे. इसके बाद उनका बयान सामने आया है.

बाउचर ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की सोशल जस्टिस एंड नेशन बिल्डिंग कमिटी के सामने 14 पेज का एफिडेविट पेश किया है. पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका के कई ब्लैक क्रिकेटर्स ने टीम में उनके साथ भेदभाव की बात कही थी. इनमें पॉल एडम्स, एश्वेल प्रिंस जैसे नाम शामिल रहे.

मार्क बाउचर ने कमिटी से कहा कि वे सुनवाई की समाप्ति के समय हर मामले के हिसाब से सप्लीमेंट्री एफिडेविट भी पेश करेंगे. उन्होंने अपने जिन भी साथियों का दिल दुखाया उनके साथ एक-एक कर बात करने की पेशकश भी की है.

बाउचर ने साथी खिलाड़ी पॉल एडम्स की ओर लगाए गए आरोप पर भी जवाब दिया. एडम्स ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में जब वे खेलते थे तब उन्हें गोबर कहा जाता था. इन खिलाड़ियों में बाउचर भी शामिल थे. आरोपों के जवाब में बाउचर ने कहा कि उन्हें और टीम के उनके साथियों को अधिक संवेदनशील होना चाहिए था.

बाउचर ने हलफनामे में लिखा, ‘मैं किसी भी आपत्तिजनक आचरण, वास्तविक या कथित, के लिए क्षमा चाहता हूं जिसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया गया है.