सदन में सीएम योगी ने खोला चुनावी पिटारा, वादों का लगाया ढेर

लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की गूँज आज सदन में सुनाई दी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई लोकलुभावन घोषणाएं की गयी जिनमें एक घोषणा युवाओं को लेकर थी, सीएम योगी ने सदन में घोषणा की कि उनकी सरकार एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन देगी। उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कितने पसंद हैं. लैपटॉप तो अखिलेश ने दे दिया, अब स्मार्टफोन योगी जी दे देंगे। हालाँकि योगी जी ने टैबलेट और लैपटॉप बांटने की भी बात की मगर केवल एक हज़ार योग्य युवाओं के लिए.

इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि सरकार ने माफियाओं की जो जमीनें जब्त की हैं, वहां गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे. एक हजार योग्य युवाओं को टैबलेट या लैपटॉप देगी सरकार. इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है. इसके साथ ही 3 हजार करोड़ के फंड से 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की योजना भी लाई जा रही है. इसके साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए युवाओं को भत्ता देने की योजना भी लाई जाएगी.

सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान भी किया. उन्होंने ये भी बताया कि 1 जुलाई से कर्मचारियों को 28% की बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा. साथ ही वकीलों को पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत 1.5 लाख रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. सीएम योगी ने बताया कि सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है.