लखनऊ: कोरोनावायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए योगी सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा जाएगा। इसके तहत शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले शनिवार, रविवार को पहले ही वीकेंड लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा। लिहाजा अब यूपी में तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार देर रात तक 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इससे पहले एक दिन में 30 हजार से कम मामले 20 अप्रैल को आए थे। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,041 है।