नई दिल्ली: बुधवार को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहे #ResignModi हैशटैग को ब्लॉक करना भारी पड़ा. फेसबुक के इस काम की जब पूरी दुनिया में निंदा होने लगी तो मजबूर होकर उसे तीन घंटे बाद उस हैशटैग को रिस्टोर करना पड़ा.

ग़लती हो गयी
दरअसल Facebook ने बुधवार को #ResignModi हैशटैग वाले पोस्ट को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था. इन पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिजाइन देने के लिए कहा जा रहा था. ये पोस्ट कुछ समय के लिए सार्वजनिक तौर पर दिखाई देने बंद हो गए थे. हाालांकि, बाद में ये ब्लॉक हट गया और फेसबुक ने कहा कि गलती से ऐसा हुआ था.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने छापी खबर
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक #ResignModi हैशटैग को फेसबुक पर कई घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. बजफीड न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार को फेसबुक ने #ResignModi हैशटैग और टेक्स्ट वाले वाले पूरे पोस्ट को भारत में ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा था ‘पोस्ट के कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ हैं.’

तीन घंटे रहा ब्लॉक
रिपोर्ट के मुताबिक, ये पोस्ट करीब 3 घंटे तक दिखाई देने बंद हो गए थे. हालांकि, जैसे ही इस पर पहली रिपोर्ट सामने आई फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक हटा दिया. हालांकि, US, UK और कनाडा के लोगों को ये पोस्ट सिंपल सर्च से ही दिखाई दे रहे थे. इस पर फेसबुक स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने कहा ‘हमने कुछ समय के लिए इस हैशटैग को गलती से ब्लॉक कर दिया था. उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार ने ऐसा करने को नहीं कहा था और अब पोस्ट को रिस्टोर कर दिया गया है.’

पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 3,645 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3.79 लाख नए केस भी सामने आए हैं.