टीम इंस्टेंटखबर
श्रीलंका ने शनिवार को 36 घंटे के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है. श्रीलंका में पहले ही बिगड़ते हालात से निपटने के लिए आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में राष्ट्रपति, उनके रिश्तेदारों और उनके सबसे भरोसेमंद ‘पुजारी’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए सैनिकों को नई शक्तियां देने के साथ तैनात किया गया है.

द्वीपीय देश में शनिवार शाम होते ही लॉकडाउन लागू हो जाएगा और ये सोमवार सुबह तक बरकरार रहेगा. पुलिस ने कहा कि इस समय में ईंधन, भोजन और दवाओं की कमी को लेकर होने वाले व्यपाक सरकारी विरोधी प्रदर्शन से निपटा जाएगा.

लॉकडाउन लागू करने का ये आदेश राष्ट्रपति गोयबाया राजपक्षे द्वारा उनके घर पर हमला बोलने के बाद आया है. एक दिन पहले राष्ट्रपति के घर पर हुए हमले के बाद उन्होंने आपातकाल लागू करने का आदेश दिया. राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा कि ऐसा सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर किया गया है.

दरअसल, दिवालिया होने के कगार पर खड़े श्रीलंका में शनिवार को अनुराधापुरा शहर में एक महिला के घर की ओर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी. कहा जाता है कि ये महिला राष्ट्रपति राजपक्षे को सलाह दिया करती है. राइट एक्टिविस्ट और पूर्व विपक्षी सांसद हिरुनिका प्रेमचंद्र के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने महिला के मंदिर और आवास पर हमला बोला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.