स्पोर्ट्स डेस्क
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए 9वें मैच में राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ 23 रनों से जीत दर्ज की। वहीं मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले राजस्थान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था।

राजस्थान ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। राजस्थान की ओर से खेलने वाले जोस बटलर ने 60 गेंदों में शतक जड़ा। बटलर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि बटलर ने मुंबई के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 5 छक्के मारे।

वहीं 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमित ओवर में मुंबई इंडियंस 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 170 रन ही बना सकी। टीम को 15 रनों में शुरूआती झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। कप्तान महज 10 रनों में ही आउट हो गए। इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वह 5 रन पर ही नवदीप सैनी को अपना विकेट गंवा बैठे।

इसके बाद तिलक और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को गेम में बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक तो जड़ा लेकिन वे दोनों अपनी टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके। ईशान किशन ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। वहीं तिलक ने 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 33 गेंदों मे 61 रन बनाए। पोलार्ड 24 रनों का योगदान दिया।

वहीं राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 29 देकर एक विकेट लिया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ। जबकि नवदीप सैनी और चहल को दो-दो विकेट मिले।