दिल्ली:
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है, इसके साथ ही अगले पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड भी बढ़ा दी है।

जज ने आफताब से पूछा कि क्या वह नार्को टेस्ट के नतीजों से वाकिफ है, जिस पर उसने अपनी सहमति दे दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई।

इससे पहले दिल्ली ने गुरुवार को मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी के लिए कोर्ट के समक्ष अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

पुलिस ने अदालत में यह भी कहा कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है क्योंकि दोनों वहीं रुके थे। वहीं मामले की पूछताछ कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आफताब उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है। “उनके बयान बार-बार बदल रहे हैं। उसने पहले जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पीड़ित का फोन महाराष्ट्र में फेंक दिया था, लेकिन अब उसका दावा है कि उसने उसे दिल्ली में कहीं गिरा दिया था।

श्रद्धा वालकर के लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला पर इस साल मई में दिल्ली में उनकी बेरहमी से हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि पूनावाला पर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक शहर भर में फेंक दिया।