स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम से टी20 की कप्तानी छोड़ने की गुजारिश की है. शाहिद आफरीदी ने बाबर से वनडे और टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे प्रारूपों में टीम की कप्तानी पर ध्यान लगाने का आग्रह किया है. आफरीदी ने कहा कि वह बाबर का बहुत सम्मान करते हैं और यही कारण है कि वह इस टॉप क्लास बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में कप्तानी की जिम्मेदारी लेते नहीं देखना चाहते हैं, खासकर टी20 क्रिकेट की प्रकृति को देखते हुए.

आफरीदी ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बाबर का बहुत सम्मान करता हूं और इसलिए मैं नहीं चाहता कि वह टी20 क्रिकेट में कप्तानी का दबाव लें. मैं चाहता हूं कि वह लंबे प्रारूपों में अपनी कप्तानी पर ध्यान दें. आपके पास शादाब, रिजवान और यहां तक ​​कि शान मसूद जैसे खिलाड़ी हैं जो टी20 प्रारूप में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.’

शाहिद आफरीदी ने यह भी कहा कि बाबर आजम को पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में पेशावर जाल्मी की कप्तानी करने से बचना चाहिए. बाबर ने हाल ही में कराची किंग्स के साथ अपना नाता तोड़कर अगले साल मार्च में होने वाले पीएसएल सीजन के लिए जाल्मी के साथ करार किया है.