पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। अख्तर भारत के तेज गेंदबाजों की बॉलिंग में धार लाकर उन्हें और भी ज्यादा आक्रामक बनाना चाहते हैं।

शोएब अख्तर ने हेलो एप के साथ लाइव बातचीत के दौरान भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनने की इच्छा जताई है। अख्तर के मुताबिक टीम इंडिया के पास इस वक्त बेहतरीन फास्ट बॉलर हैं।

अख्तर ने कहा, “जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सभी एक से बढ़कर एक पेसर हैं। मैं कोच बनकर इन गेंदबाजों को अपने जैसा तेज गेंदबाज बनाने की कोशिश करूंगा।”

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है। वहीं 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

अख्तर कोरोना वायरस के चलते फिलहाल अपने घर में ही मौजूद हैं। वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है।