लखनऊ: महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश अभी 2 ट्रेन आई हैं, जिनमें लगभग 2263 से अधिक लोग आ चुके हैं। इस बात की जानकारी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में जो ट्रेन श्रमिकों को लेकर आई उसमें जो लोग आए उनका बड़े ही व्यवस्थित तरीके से चैकिंग की गई, भोजन कराया गया, फिर यूपी रोड़वेज की बसों से उनको घर भेजा गया, जिले में उनकी एक बार फिर चैकिंग होगी। जिनको बीमारी के लक्षण नहीं होंगे वो होम क्वारंटाइन में जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की मानें तो प्रदेश में अब तक 50 हजार से ज्यादा छात्र और श्रमिक प्रदेश लौट चुके हैं। इसमें हरियाणा से 11 हजार से अधिक लोग, मध्य प्रदेश से 6 हजार से ज्यादा, कोटा से करीब 12 हजार छात्र शामिल हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये 44 बसों का इंतजाम किया गया था। इन बसों को पहले ही संक्रमणमुक्त कर दिया गया था। दोपहर 11 बजे सभी श्रमिकों को भोजन एंव पानी के साथ मास्क भी उपलब्ध कराये गये और बाद में इन बसों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। बोस ने बताया कि इस ट्रेन से उतरे यात्रियों को गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, मुरादाबाद, प्रयागराज और सोनभद्र जिलों की ओर रवाना किया गया।