ये कथा है जीवन का सार…। जहां कर्तव्य बना प्रेम का आधार। जी हां मनोरंजन क्षेत्र का जाना माना चैनल कलर्स सृष्टि की पहली पौराणिक प्रेम कथा लेकर आया है जिसका प्रसारण 19 जून से सोमवार और शुक्रवार को रात आठ बजे से होना है. कलर्स की नई महाकृति ‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ शिव और शक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। यह पौराणिक प्रेम कथा उनके कर्तव्य, त्याग और अलग होने के सफर को दर्शाती है, जिससे होकर वे तप, त्याग और तांडव की ओर जाते हैं। लखनऊ में आज इस नई महाकृति के प्रोमोशन के लिए सीरियल के निर्माता स्वास्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और चीफ क्रिएटिव, सिद्धार्थ कुमार तिवारी और राजा दक्ष की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विश्वजीत प्रधान ने मीडिया के साथ आने वाले नए सीरियल के बारे में विचार साझा किये। सीरियल में राम यशवर्धन ने शिव और सुबह राजपूत ने शक्ति की भूमिकाएं निभाई हैं.

स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और चीफ क्रिएटिव, सिद्धार्थ कुमार तिवारी कहते हैं, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमारी पौराणिक कथाएं हमारे देश के इतिहास, विरासत और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शंस उन शोज़ के साथ टेलीविज़न पर पौराणिक शैली को पुन: जीवंत करने पर गर्व महसूस कर रहा है, जिसने वर्षों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। दर्शकों के प्यार के साथ, अब हम शिव शक्ति – तप त्याग तांडव पेश करते हैं, जो प्रेम में कर्तव्य के सही अर्थ को चित्रित करता है। इस शो के माध्यम से, हम दर्शकों को हमारे दो सबसे बड़े देवी-देवता की दिव्य, रहस्यमय और विलक्षण दुनिया में ले जा रहे हैं। इसकी शुद्ध कहानी, प्राकृतिक भावनाओं, मूल संगीत और प्रभावशाली दृश्यों के साथ, हमारा उद्देश्य दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। हम शिव शक्ति की शानदार यात्रा शुरू करने के लिए कलर्स के साथ सहयोग करने और अपनी रचनात्मक क्षमताओं को संयोजित करने के लिए रोमांचित हैं।”

अपनी लखनऊ यात्रा के बारे में बात करते हुए, दक्ष की भूमिका निभा रहे, विश्वजीत प्रधान कहते हैं, “मैं जब भी लखनऊ आता हूं, तो मैं इसकी कालातीत भव्यता का कायल हो जाता हूं। मुझे खुशी है कि मैं यहां शिव शक्ति का प्रचार करने आया हूं। न्याय परायणता, भक्ति और बिना शर्त प्रेम के विषयों के कारण, यह महाकृति मेरे लिए एक शो से कहीं अधिक है। मैं ब्रह्मा के पुत्र और नवगठित पृथ्वी के प्रजापति दक्ष की भूमिका में दिखने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस शो के साथ, मैं पौराणिक शैली में प्रवेश कर रहा हूं।”