विकास/विक्रांत
पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को लेकर उनके घर गई थी जहां दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की. क्राइम ब्रांच की टीम के सामने शिल्पा शेट्टी ने सवालों के क्या क्या जवाब दिए इसकी जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस के बयान के अनुसार शिल्पा शेट्टी ने पोर्नोग्राफी केस में अपनी भागीदारी होने से मना किया है. शिल्पा का कहना है कि वे इस रैकेट से किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं.

शिल्पा शेट्टी ने ये भी बताया कि राज कुंद्रा एरॉटिक फिल्म बनाते थे ना कि पोर्न. दोनों ही अलग चीजे हैं. मुंबई पुलिस को शिल्पा ने कहा कि हॉटशॉट मूवी मेकिंग में उनका ना ही कोई रोल है और ना ही किसी तरह से वे इससे जुड़ी हुई हैं.

शिल्पा ने ये भी बताया कि हॉटशॉट से उन्होंने किसी भी तरह का प्रॉफिट नहीं कमाया है. शिल्पा ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ये भी समझाने की कोशिश की कि उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में नहीं बनाते हैं बल्कि एरॉटिक फिल्म बनाते हैं.

शिल्पा ने ये भी कबूला कि उन्हें HotShots के सटीक कंटेंट की भी जानकारी नहीं थी. एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनका इस ऐप से कोई लेना देना नहीं है.

शिल्पा ने राज कुंद्रा का पक्ष लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम को कहा कि दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट और वेब सीरीज ज्यादा पोर्न है. शिल्पा के इन बयानों को अब क्राइम ब्रांच की टीम वैरिफाई करेगी और मामले में आगे की जांच करेगी.