• सांसद व विधायको ने विकास कार्यो के साथ ही कोविड-19 प्रबन्धन पर की चर्चा
  • कैसरगंज सांसद की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
  • जिले के विकास हेतु मिले सुझावो के अक्षरशः पालन हेतु डीएम ने किया आश्वस्त
  • प्रशासनिक अफसरो ने जनप्रतिनिधियोें को भेंट किये रूद्राक्ष के पौधे

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 प्रबन्धन, टीकाकरण, ऑक्सीजन प्लाण्ट की व्यवस्था एवं क्रियाशीलता समेत केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर जनप्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

बैठक में सांसद कैसरगंज श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाये। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाये। बैठक मे डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण सुझावो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

सांसद कैसरगंज श्री सिंह ने डीएम से प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये गये अभ्यर्थियों का सत्यापन कराये जाने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह द्वारा सुझाव दिये गये कि बहराइच व नगर पंचायत जरवल में आवासीय योजना से अपात्र किये गये लोगों का सत्यापन करा लिया जाये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कैम्प आयोजित कर श्रमिकों का पंजीकरण किया जाय ताकि अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सके। जबकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत के प्रस्ताव को भी सम्मिलित किया जाये।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा कटाई घाट मार्ग की तथा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा पयागपुर क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत कराये जाने का सुझाव दिया गया। विधायक बलहा सरोज सोनकर द्वारा मिहींपुरवा क्षेत्र के अड़गोड़वा में पेयजल परियोजना को शुरू कराने का सुझाव रखा गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 24487 नये वृद्धापेंशन स्वीकृत किये गये है।

बैठक का संचालन पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक में डीएम डा0 दिनेश चन्द्र समेत अन्य प्रशासनिक अफसरो द्वारा जनप्रतिनिधियोें को रूद्राक्ष का पौध भेंट किया गया। बैठक मेें सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, सुनील सिंह, विधायक पयागपुर प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, डीएफओ बहराइच मनीष सिंह, कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।