मुंबई: शेयर बाजार सोमवार को बढ़त में रही । सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर और निफ्टी 67 अंक लाभ में बंद हुआ। इसकी बड़ी वजह कोरोना वैक्सीन को लेकर सकारात्मक ख़बरें, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच रिलायंस, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर में तेजी रही। दिन में 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 44,271.15 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया। अंत में 194.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,077.15 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 12,926.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी का शेयर सात प्रतिशत लाभ में रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और टीसीएस भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में नरमी रही।

आनंदी राठी फर्म में शेयर शोध (आधारभूत) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के आधार पर भारतीय बाजार में भी कारोबार बढ़त के रुख पर रहा। कोरोना वायरस के टीके को लेकर बढ़ती उम्मीदों और संभावित टीकों के सफल परीक्षणों की खबर ने बाजार को एक नयी उम्मीद दी है।