मुंबई :
महाराष्‍ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि सदन के फ्लोर पर शक्ति परीक्षण से ही यह तय होगा कि बहुमत किसके पास है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब फ्लोर टेस्ट होगा तब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में यह सरकार चलती रहेगी

बता दें कि राज्‍य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार, शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट की चुनौती का सामना कर रही है. एनसीपी नेता और डिप्‍टी सीएम अजित पवार ने कहा, ” महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हैं.”

उधर, कांग्रेस ने भी कहा है कि उनकी पार्टी महाविकास आघाडी के साथ खड़ी रहेगी. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है, ‘मेरी पार्टी महाविकास आघाडी के साथ खड़ी रहेगी. महाराष्ट्र के विकास के लिए महाविकास आघाडी का गठन हुआ था. हमें उम्मीद है कि सरकार रहेगी और बागी विधायक वापस आएंगे.

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के सियासी संकट में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले बागी धड़े की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है और करीब 40 विधायक इससे समर्थन में आ गए हैं;. हालात हाथ से निकलते देखकर शिवसेना ‘बैकफुट’ पर नजर आ रही है.