मुंबई:महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा महाराष्ट्र सरकार को सर्कस बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि इस सर्कस में सारे जानवर हैं…बस एक जोकर चाहिए। दरअसल, राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार के नाम पर यहां लगता है कि सर्कस चल रहा है।

एनसीपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शिवसेना नीत सरकार के कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीके की आलोचना करते हुए इसे सर्कस करार दिए जाने पर पलटवार किया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 महामारी से निपटने में ‘मुंबई मॉडल’की प्रशंसा की है।

नवाब मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित डिजिटल रैली में राजनाथ के संबोधन के संदर्भ में कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है कि सरकार, जो खुद रिंगमास्टर (सर्कस के जानवरों को नियंत्रित करने वाला) के हंटर से चल रही है, वह लोकतांत्रिक रूप से चल रही सरकार (महाराष्ट्र सरकार) को सर्कस कह रही है… ऐसा लगता है कि राजनाथ सिंह अपने अनुभवों (मोदी सरकार में एक मंत्री के तौर पर) को साझा कर रहे हैं।’’