बिजनेस ब्यूरो
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने दीवाली से पहली ही दीवाली बनाई। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार मजबूत होकर बंद होने में कामयाब हुआ। बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, बाद में निचले सतरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिली। रिकवरी में निफ्टी ने आज पहली बार 18000 का स्तर का आंकड़ा पार कर दिया। हालांकि बाद में हाई लेवल से शेयर बाजार कुछ कमजोर होकर बंद हुआ।

फिलहाल सेंसेक्स में 77 अंकों की तेजी रही और यह 60136 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 51 अंकों की तेजी रही और यह 17946 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है, लेकिन आटो शेयरों में जोरदार तेजी ने बाजार को संभाला। बैंक, मेटल, फार्मा, रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई है। सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।