लखीमपुर कांड पर कांग्रेस का देशव्यापी मौन व्रत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

तौक़ीर सिद्दीक़ी
लखीमपुर में हुए किसानों के नरसंहार के मामले पर राजनीति तेज़ होती जा रही है. कांग्रेस पार्टी पहले ही दिन से इस मामले पर भाजपा की केंद्र और यूपी सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस महासचिव और यूपी की इंचार्ज प्रियंका गाँधी वाड्रा ने इस मुद्दे को जिस तरह संभाला है उससे कांग्रेस पार्टी बहुत उत्साहित है. कांग्रेस पार्टी को लगता है कि आगामी विधान सभा चुनावों में न सिर्फ यूपी बल्कि उत्तराखण्ड और पंजाब में भी पार्टी को इस मुद्दे से काफी फायदा पहुंच सकता और यही वजह है कि लखीमपुर कांड का मुद्दा अब सिर्फ यूपी तक सीमित न होकर पूरे देश में फैल रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने आज लखीमपुर कांड पर पूरे देश में मौन व्रत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश के हर राज्य में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मौन रखकर इस कांड में मरने वाले किसानों के लिए न्याय की मांग की गयी. कांग्रेस की मुख्य मांग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफ़ा है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि जब तक अजय मिश्रा इस पद पर हैं तब तक इस मामले की न तो सही जांच हो सकती और न ही पीड़ितों को इन्साफ मिल सकता है. बता दें कि इस कांड में उनका बेटा आशीष मिश्रा ही मुख्य आरोपी है जिसपर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले किसानों को अपनी गाडी से रौंदने का आरोप है. हालाँकि विपक्ष के भारी दबाव के चलते आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चूका है लेकिन कांग्रेस पार्टी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हर हाल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफ़ा चाहती है.

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौन व्रत कार्यक्रम का नेतृत्व प्रियंका गाँधी ने किया। प्रियंका गाँधी के साथ भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हज़रतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा के नीचे राम धुन के बीच आयोजित इस मौन व्रत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की महासचिव और यूपी की इंचार्ज प्रियंका गाँधी ने कहा कि मैंने लखीमपुर कांड के शिकार सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सबने मुझसे कहा कि दीदी मुझे पैसा नहीं इन्साफ चाहिए। प्रियंका ने कहा कि मृतक किसानों व पत्रकार के परिवार परेशान हैं कि आरोपी का पिता केंद्र में गृह राज्य मंत्री है तो ऐसे में उसे न्याय कैसे मिलेगा।

प्रियंका ने कहा कि हाथरस में सबने देखा कि एक बेटी के माँ बाप अपनी बच्ची का अंतिम संस्कार भी न कर सके. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर सरकार ही ऐसा करेगी तो पीड़ित को इन्साफ कैसे मिलेगा, वह किसके पास जायेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों के साथ घटी ह्रदय विदारक घटना से देश भर में आक्रोश है और सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है, ऐसा कभी नही हुआ जैसा भाजपा राज में हो रहा, उम्भा, हाथरस, उन्नाव, गोरखपुर लखीमपुर में आरोपियों के साथ खड़ा रहा योगी शासन यदि उपरोक्त घटनाओं में हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने सड़क पर आकर पीड़ितों के लिये न्याय न मांगा होता तो योगी शासन आरोपियों को बचाने में कामयाब हो जाता। उंन्होने कहा कि प्रदेश अपराध के जंगलराज से कराह रहा है, हर तरफ अन्याय की फसल उगाने वाली भाजपा शासन से जनता त्रस्त है, इस सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ न्याय का शासन स्थापित करना है।