मुंबई: कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच छिड़ी जुबानी जंग जारी है। इसी बीच सोमवार को संजय राउत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया। कंगना नॉटी है थोड़ी, मैंने देखे हैं उसके बयान वगैरह। अक्सर ऐसे बोलती रहती है। कंगना नॉटी गर्ल है। मेरी भाषा में मैं उसे बेईमान कहना चाह रहा था और ऐसा कहने के लिए हम उस शब्द (हरामखोर) का इस्तेमाल करते हैं।

महाराष्ट्र की छवि बिगाड़ रहा है केंद्र
साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कंगना रनौत को सुरक्षा देने पर कहा है कि महाराष्ट्र की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने मुंबई पुलिस को क्रेडिट देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस की वजह से बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड का सफाया हुआ है।

करणी सेना करेगी सुरक्षा
उधर करणी सेना के जीवन सोलंकी ने कहा, ‘कंगना रनौत का समर्थन करने के लिए करणी सेना नौ सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी। करणी सेना के सदस्य अभिनेत्री को सुरक्षा देते हुए उन्हें एयरपोर्ट से उनके घर तक पहुंचाएंगे। करणी सेना मुंबई में कंगना की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रही है। सोमवार को जम्मू में करणी सेना ने शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन किया।