मुंबई:
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को गुजरात में हो रहे विकास कार्य को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आलोचना करते हुए कहा कि यह विकास नहीं बल्कि डकैती है।

राज्यसभा सांसद राउत ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “मैं केवल इतना कहूंगा कि पूरा देश एक है, विकास पूरे देश के लिए होना चाहिए। वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों से बड़ी परियोजनाएं गुजरात में लागू की जा रही हैं, उसे विकास नहीं बल्कि डकैती कहते है।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र का डायमंड मार्केट गुजरात चला गया, वेदांता का प्रोजेक्ट भी गुजरात चला गया और हमारी गरीब सरकार के बेईमान मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री खुली आंखों से सब देख रहे हैं।”

संजय राउत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी सरकार महाराष्ट्र को कमजोर करना चाहती है। उनको मुंबई को कमजोर करना है। इसलिए वो यहां की संपत्ति को गुजरात ले जा रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसा कि ईस्ट इंडिया कंपनी करती थी।”

इसके अलावा राउत ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक लड़की के साथ कथित रेप के बारे में कहा कि इससे पता चलता है कि आरोपी भाजपा के लोग थे।

उन्होंने कहा, ”वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का निर्वाचन क्षेत्र है और बहुत ही पवित्र और धार्मिक क्षेत्र है। आप एक जगह राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं और दूसरी तरफ आपके वे खास लोग हैं, जो वाराणसी में हमारी सीता मैया के कपड़े ले गए थे। सभी आरोपियों की तस्वीर हर जगह वायरल है।”

संजय राउत ने कहा, “इससे पता चल गया कि बीजेपी की आईटी सेल का चरित्र क्या है। इसका इस्तेमाल केवल और केवल दूसरों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।”