दिल्ली:
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले आम चुनाव की पृष्ठभूमि में विपक्षी दलों का ‘भारत’ गठबंधन गुरुवार को मुंबई में एक अहम बैठक करेगा। इस बैठक से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी किसी भी कीमत पर लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश करेगी. इसके लिए बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान कोई बड़ा हमला भी करवा सकती है. राज्यसभा सांसद राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”हमें डर है…कहीं गोधरा कांड जैसा कुछ न हो जाए. इसी तरह राम मंदिर के उद्घाटन पर देशभर से ट्रेनों में लोगों को बुलाया जाएगा और हमला किया जाएगा” किसी एक पर।” …” संजय राउत ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों को डर है कि कहीं पुलवामा जैसी घटना न हो जाए.

संजय राउत ने भरोसा जताते हुए कहा, 2024 में मोदी नहीं आएगा, मोदी नहीं जाएगा, ऐसे नारे लगेंगे. हम लोकसभा में 19 सदस्य हैं. यह बरकरार रहेगा. इसके विपरीत, हमारे अधिक उम्मीदवार निर्वाचित होंगे। 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है. इस देश में बेरोजगारी है, महंगाई है. चीन ने घुसपैठ की है. बहुत सारे सवाल हैं. लेकिन उसे नजरअंदाज कर वह धार्मिक तनाव पैदा करेंगे और फिर चुनाव में उतरेंगे. यही बीजेपी का एकमात्र एजेंडा है.