लखनऊ
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित 05 किलोमीटर क्रास कण्ट्री रेस में समीर खान और प्रतीक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया। रेस का उद्घाटन अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, लखनऊ मण्डल ने हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

रेस खेल निदेशालय उ0प्र0 के मुख्य गेट से सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होकर नेशनल पी0जी0कालेज, सिकन्दर बाग चैराहा से बाये मुड़कर निशातगंज गोमतीपुल पार करके बन्धे से होते हुए हनुमान सेतु पुल, सुभाष चैराहा से बाये मुड़कर, के0डी0सिंह ’’बाबू’’ स्टेडियम के पहले गेट पर समाप्त हुई। रेस मे 61 बालक और 77 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

रेस के समापन पर डा0आर0पी0सिंह, निदेशक खेल द्वारा के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में पौधारोपण करते हुए वृक्षारोपण किया गया। इसके बादअजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ द्वारा ध्वाजारोहण करते हुए 77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर खिलाड़ियों को गुलाम भारत एवं स्वतन्त्रता के विषय में अवगत कराया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भगवन्त दास, वरिष्ठ एडवोकेट रेस में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओ को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर बी0आर0वरूण, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, शशि सिंह, रंजना गुप्ता, साधना सिंह, राजेश कुमार गौड़, अरविन्द कुशवाहा, अशोक कुमार, निशित दीक्षित, अरविन्द सिंह कुशवाहा, संजय त्रिपाठी, रिजवान, सैयद वासिफ हुसैन आब्दी, अनूप कुमार यादव, मो0आसिफ, कृपाशंकर, मो0 तौहीद, विभा सिंह, रविकान्त आदि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया।