बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं और फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि कोरोना के कहर के चलते निर्माता सलमान खान की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स थीं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान अपना नियम तोड़ते हुए आखिरकार ओटीटी प्लैफॉर्म पर आ जाएंगे। हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म के मेकर्स ने ऐसी किसी भी संभावना पर ब्रेक लगा दिया है।

इस बारे में ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ताजा जानकारी दी है। इस जानकारी के मुताबिक सलमान खान की फिल्म राधे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर हरगिज रिलीज नहीं होने वाली है। सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे के निर्माताओं ने ओटीटी रिलीज की खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है और साफ किया है कि ये फिल्म अब अगले साल ही थिएटर्स में पहुंचेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक साल 2021 की ईद पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज करने का सिलसिला सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड से शुरू हुआ था। इसके बाद एक्टर तब से अब तक हर साल ईद पर एक फिल्म लेकर जरूर आते हैं। ईद के मौके पर अब तक सलमान खान कुल 10 फिल्में रिलीज कर चुके हैं जो सभी सुपरहिट रही हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते सलमान खान की फिल्म राधे ईद पर रिलीज नहीं हो पाई थी। लेकिन अब दबंग स्टार अपनी फिल्म को साल 2021 की ईद पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस फिल्म को वॉन्टेड फिल्म के ही निर्देशक और मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं।